Bollywood से Hollywood तक नाम कमाने वाली Priyanka Chopra को United Nations ने Climate Action Ambassador बनाया है। Priyanka ने कहा, “अब सिर्फ awareness नहीं, ठोस actions लेने का समय है।” वह अगले साल global youth campaign lead करेंगी जिसका उद्देश्य है climate responsibility को daily routine का हिस्सा बनाना।
UN Secretary-General ने Priyanka की commitment की सराहना की और कहा कि “celebrity influence अगर सही दिशा में लगे, तो massive impact possible है।” Priyanka ने school children के साथ tree plantation में भी हिस्सा लिया और green energy initiatives को support किया।